चारधाम यात्रा की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर बोला हमला, कहा- सरकार यात्रा प्रबंधन में फेल

0
चारधाम यात्रा की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर बोला हमला, कहा- सरकार यात्रा प्रबंधन में फेल
चारधाम यात्रा की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर बोला हमला, कहा- सरकार यात्रा प्रबंधन में फेल

देहरादून: बीते कुछ दिनों से देश-विदेश से चार धाम यात्रा के लिए आए श्रद्धालुओं को जाम, पेट्रोल-डीजल की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। जिसके लिए शासन-प्रशासन अब भले ही सर्तक हो गए हो लेकिन विपक्ष ने इस मसले को अब मुद्दा बना लिया है। जिसके चलते विपक्ष ने सरकार पर हमला बोला। नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य की सरकार चारधामा यात्रा प्रबंधन को पूरी तरह निभाने में सफल नहीं हुई। देश-विदेश से आए यात्रियों को कई सारी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों को कहीं जाम का सामना करना पड़ रहा है तो कहीं पेट्रोल-डीजल की किल्लत से भी जूझना पड़ रहा है। यात्रियों की इन सभी परेशानियों को देखते हुए भी राज्य सरकार आंखे मूंदे बैठी है।

यह भी पढ़ें: फिर शर्मसार हुई देवभूमि, उत्तरकाशी में अधेड़ महिले के साथ सामूहिक दुष्कर्म

वहीं उन्होंने आगे कहा कि चारधाम यात्रा मार्ग पर तो यह अव्यवस्था है ही, परंपरागत तीर्थ और पर्यटन स्थल मसूरी, नैनीताल में भी यही हाल बना हुआ है। सरकार को सोचना होगा कि इन हालात में पर्यटक प्रदेश के प्रति क्या छवि लेकर जा रहे होंगे? हालांकि इंदिरा ने यह भी स्वीकार किया कि राज्य गठन के बाद से अब तक पर्यटन सेक्टर के विकास के लिए ठोस व्यवस्था नहीं हो पाई है। इसके लिए सभी सरकारें जिम्मेदार हैं। पर वर्तमान सरकार को दोष इसलिए ज्यादा बढ़ जाता है कि वो खुद को डबल इंजन की सरकार कहते नहीं थकती।