पर्यावरण दिवस पर सीएम ने लिया संकल्प, ऐसी जगह सफाई करने पहुंचे जहां गंद से खड़े भी नहीं हो पाए लोग

0
पर्यावरण दिवस पर सीएम ने लिया संकल्प, ऐसी जगह सफाई करने पहुंचे जहां गंद से खड़े भी नहीं हो पाए लोग

देहरादून: विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों से पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय योगदान देने की अपील की। एक ओर उन्होंने जहां प्रदेशवासियों से पर्यावरण को स्वच्छ रखने की अपील की तो वहीं दूसरी ओर वे सुबह घर से निकले और फावड़ा लेकर सफाई में जुट गए। सीएम रावत सुबह ही कारगी चौक स्थित बिंदाल नदी के पास मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पहुंचे और सफाई अभियान चलाया। वहीं इस मौके पर उनके साथ परिवहन मंत्री यशपाल आर्य और देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: जल्द निपटा लें अपने बैंक से जुड़े काम, इस महीने में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

जहां मुख्यमंत्री ने सफाई की वहां अन्य लोग खड़े भी नहीं हो पा रहे। गंध और गंदगी का बुरा हाल था। इतना ही नहीं वहां मच्छरों की भी भरमार थी। ऐसे में मुख्यमंत्री हाथ में फावड़ा लेकर सफाई में जुटे रहे। पर्यावरण दिवस पर जारी संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि पालिथीन मुक्त उत्तराखंड बनाने के संकल्प को जनता के सहयोग से ही पूरा किया जा सकता है। पर्यावरण संरक्षण में उत्तराखंडवासियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

पर्यावरण दिवस पर सीएम ने लिया संकल्प, ऐसी जगह सफाई करने पहुंचे जहां गंद से खड़े भी नहीं हो पाए लोग