सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कारगिल दिवस पर शहीदों को किया याद, अर्पित किए श्रद्धासुमन

0
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कारगिल दिवस पर शहीदों को किया याद, अर्पित किए श्रद्धासुमन

देहरादून: 20वें कारगिल विजय दिवस के मौके पर जहां पूरे देशभर में लोग शहीदों को याद कर रहे हैं तो वहीं राजधानी देहरादून में भी इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर वहां मौजूद सभी लोग शहीदों को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। वहीं सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दून के गांधी पार्क स्थित शहीद स्मारक पर अन्य नेताओं के साथ और पूर्व सैन्‍य अधिकारियों के साथ मिलकर पुष्प अर्पित किए।

यह भी पढ़ें: कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को पीएम मोदी ने किया याद, शेयर की ये खास तस्वीर

इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि भारत को वीर प्रसूता कहा गया है। यहां जब एक जवान शहीद होता है तो 100 जवान पैदा होते हैं। उत्तराखंड गौरवान्वित है कि आजादी से पहले और बाद में जितने भी युद्ध हुए यहां के वीरों ने आगे बढ़कर शहादत दी। वहीं उन्होंने आगे कहा कि भारत आज सशक्त बन चुका है। भारत की सेना आज पूरी दुनिया में में लोहा माना जाता है। इस दौरान भाजपा के अन्य कार्यकर्ता में भी वहां मौजूद रहे। इस मौके पर सभी ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को भावपूर्ण श्रद्धाजंलि अर्पित की।