देहरादून : उत्तराखंड सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को आपदा प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे किया और नुकसान का जायजा लिया। इसके बाद सीएम आराकोट पहुंचे और पैदल इलाके का दौरा किया। सीएम ने आपदा स्थल तक जाकर स्थितियां देखीं और जिलाधिकारी से रिपोर्ट ली। इसके बाद सीएम ने प्रभावितों से भी बात की और जल्द से जल्द नुकसान की भरपाई का वादा किया।
प्रभावितों को प्रावधान के मुताबिक…
सीएम रावत ने कहा कि अब प्राथमिकता सड़कों को दुरुस्त करने की है क्योंकि रास्ते बहुत ज्यादा टूटे हैं और हालात दुरुस्त होते ही सेब बेल्ट के किसानों की फसल को बाजार तक भी पहुंचाने की जरूरत पड़ेगीं। इसके लिए सभी प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार नुकसान के आकलन के बाद उसकी भरपाई करेगी। सभी प्रभावितों को प्रावधान के मुताबिक मुआवजा दिया जाएगा।
ज़रूर पढ़ें :अरे ये क्या गूगल ने पाकिस्तान पीएम को बना दिया भिखारी…!
राहत कार्य में लगी सभी एजेंसियां भी…
केंद्र से मदद के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र से मदद का प्रस्ताव मिला था लेकिन अभी उसकी ज़रूरत नहीं है। हैलिकॉप्टर्स की ज़रूरत थी, वह मिल गए हैं और राहत कार्य में लगी सभी एजेंसियां ठीक काम कर रही हैं।