रक्षाबंधन पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने आंगनवाड़ी और आशा वर्करों को 1000 रुपये देने की घोषणा

0
रक्षा बंधन के उपलक्ष में प्रदेश की आंगनवाड़ी और आशा वर्करों को उत्तराखंड सरकार के मुखिया त्रिवेंद्र रावत ने 1 हज़ार रुपये की सौगात दी है। इसके साथ ही बसों में फ्री यात्रा का भी ऐलान किया गया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने रक्षा बन्धन के अवसर पर प्रत्येक आंगनबाड़ी और आशा कार्यकत्रि के खाते में एक-एक हजार रूपए की सम्मान राशि दिये जाने की घोषणा करते हुए कहा कि आज रक्षाबंधन के अवसर पर कोरोना कि कारण जब हम इकट्ठा नहीं हो पा रहे हैं, सामूहिक रूप से अपने त्यौहार नहीं मना पा रहे हैं। ऐसे में भी हमारी हजारों आगनबाड़ी बहने, आशा बहने फ्रंट लाइन में रह करके और कोरोना से बचने के लिए और बचाने के लिए अपने आप को जोखिम में डालकर इस काम को कर रही है। हमें सतर्क करने का काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मेरी उन सभी बहनों के लिए बहुत ही शुभकामनाएं हैं, वो सब स्वंय भी स्वस्थ रहें तभी वे औरों के स्वास्थ्य का ख्याल रख सकती है। वही इस दौरान महिलाओं को बस में फ्री यात्रा की भी घोषणा की।

LEAVE A REPLY