देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिसके अनुसार वह आज से विभिन्न विभागों में संचालित हो रही योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के इस फैसले से उन अधिकारियों पर गाज गिर सकती है, जिन्होंने अपने विभाग में संचालित हो रही योजनाओं और कार्यक्रमों पर ध्यान नहीं दिया हो, और उनकी प्रोग्रेस रिपार्ट अच्छी नहीं होगी। दरअसल, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आज सभी विभागाध्यक्षों को विभागीय कार्यों के प्रगति की पूरी जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति ने दी तीन तलाक कानून को मंजूरी, अब तलाक..तलाक..तलाक कहने पर जाना पड़ेगा जेल
इसी के साथ सीएम ने विभाग के अधिकारियों को पहले सी ही सचेत कर दिया है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि सभी योजनाओं को निर्धारित समय सीमा के अंतराल में ही सुनिश्चित किया जाए ताकि इन योजनाओं का जनता को समय रहते ही लाभ मिल सके। इन योजनाओं को पूरा करने के लिए सबसे पहले जनहित एवं जन संतुष्टी हमारा उद्देश्य होना चाहिए।मुख्यमंत्री इस दौरान वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों से योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित जानकारी ले रहे हैं।