प्रदेश में फिर बदला मौसम का मिजाज, बारिश की बौछारों के साथ शुरू हुई सुबह

0
प्रदेश में फिर बदला मौसम का मिजाज, बारिश की बौछारों के साथ शुरू हुई सुबह

देहरादून: समूचे प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है, आज सुबह ही प्रदेश के कई इलाकों में हल्की सी बूंदाबांदी हुई। जिससें लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत तो मिली ही तो वही इस बारिश से मौसम और भी ज्यादा सुहावना हो गया है। पहाड़ी क्षेत्रों में भी मौसम ने करवट बदली है, सुबह की शुरूआत बारिश की बौछारों के साथ हुई है। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दून समेत प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में शुक्रवार को तेज झोंकेदार हवा चलने की संभावना है। इसकी अधिकतम रफ्तार 50 किमी तक हो सकती है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की इस सीट से तय हुए नतीजे, कुछ देर में होगा जीत का एलान

वहीं राजधानी देहरादून में भी आज सुबह से मौसम का मिजाज बदल गया है। सुबह से बादल छाने के बाद नौ बजे झमाझम बारिश की बूंदे शुरू हो गई। इससे लोगों को पिछले कई दिनों से हो रही उमस भरी गर्मी से राहत मिली। पहाडों की रानी मसूरी में बारिश होने से मौसम और भी ज्यादा खुशनुमा हो गया है। देहरादून सहित आसपास के इलाकों में मौसम सुहावना हो गया। उत्तरकाशी के युमनोत्री में भी बारिश हुई। जिससे वहां ठंड बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अमित शाह को दी जीत की बधाई, कही ये बातें