देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदल ली है,मौसम के करवट बदलने से सोमवार दोपहर को प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से बारिश हुई। जिससे मैदानी मुल्क के लोगों को कुछ हद तक उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। वही इसी के साथ मौसम भी सुहाना हो गया है। रविवार दोपहर से ही देहरादून सहित प्रदेश के कई इलाकों में बादल छाए हुए थे, हालांकि इससे हल्की सी उमस हो ही रही थी,लेकिन बावजूद इसके भी लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत पाने के लिए बारिश का इंतजार था।
यह भी पढ़ें: त्यूनी: खाई में गिरी CISF इंस्पेक्टर के परिवार की कार, सभी लोगों की मौके पर मौत
जिससे आज दोपहर को हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है। इस बीच मौसम विभाग ने राहत देने वाली खबर दी है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि रविवार शाम से मौसम के मिजाज में बदलाव आएगा। पहाड़ी क्षेत्रो में बारिश के साथ ही ओलावृष्टि के भी आसार बन रहे हैं।