सावधान! अगले 48 घंटे उत्तराखंड में कहर बरपाएगी बारिश, इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट

0
सावधान! अगले 48 घंटे उत्तराखंड में कहर बरपाएगी बारिश, इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम ने फिर करवट बदल ली है, मौसम के करवट बदलने से प्रदेश के कई इलाकों मे सोमवार रात तेज बारिश हुई। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत तो मिली ही वहीं इसी के साथ पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम भी सुहावना हो गया है। सोमवार देर रात प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। वहीं मौसम विभाग ने एक फिर से तीन जुलाई से अगले 48 घंटे तक उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश को अलर्ट जारी किया है जबकि अन्य इलाकों में भी बारिश की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें: मुंबई और पुणे में बारिश ने मचाई तबाही, दीवार गिरने से 22 लोगों की मौत

वहीं मौसम विभाग के बुलेटिन के अनुसार, अगले 24 घंटे में उत्तराखंड में मानसून सक्रिय रहेगा। इस दौरान तीन जुलाई को विशेषकर नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ एवं पौड़ी जिलों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं चार एवं पांच जुलाई को देहरादून, टिहरी, हरिद्वार एवं उधमसिंहनगर जनपदों में भारी बारिश हो सकती है।