देहरादून: मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार 23 और 24 जून को कुमाऊं मंडल के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी बारिश के आसार है। वहीं इसी के साथ गढ़वाल मंडल के अधिकांश इलाकों में भी बारिश का अनुमान है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। वहीं पिछले कई दिनों से मौसम से समूचे उत्तराखंड पर अपनी मेहरबानी जताई हुई है। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल रही है।
यह भी पढ़ें: कथित चैनल के मालिक अनुज अग्रवाल को उड़ीसा पुलिस ने किया गिरफ्तार
मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार, रविवार और सोमवार को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश का अनुमान है। विशेषकर नैनीताल और चंपावत समेत कुमाऊं के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश होगी। वहीं, गढ़वाल के अधिकतर इलाकों में भी बारिश के आसार जताए गए हैं। इस दौरान गढ़वाल और कुमाऊं के पहाड़ी इलाकों में ओले गिर सकते हैं। राजधानी दून समेत आसपास के क्षेत्रों में आज हल्के बादल छाये रह सकते हैं। कुछ इलाकों में गरज और चमक के साथ बौछारें भी पड़ सकती है।