देहरादून: अगर आप भी समूह ‘ग’ की तैयारी कर रहे हैं तो इससे जुड़ी आप लोगों के लिए एक अहम खबर सामने आई है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आवेदन की प्रक्रिया में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। बता दें कि अब ऑनलाइन आवेदन पत्र में अभ्यर्थी गलत जानकारी नहीं भर पाएंगे। जिसके मुताबिक अभ्यर्थियों ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) में शैक्षिक योग्यता भरी है। उसी के आधार पर आवेदन पत्र स्वीकार होगा। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने रिक्त पदों पर भर्ती करने के लिए नए पैटर्न को लागू कर दिया है, इससे अभ्यार्थियों को कुछ दिक्कते आ सकती है। चयन आयोग ने भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने और आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन पैटर्न में बदलाव किया है।
यह भी पढ़ें: 4 अगस्त राशिफल: जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन…
इस बदलाव के अनुसार अभ्यर्थी रिक्त पदों के लिए निर्धारित न्यूनतम शैक्षिक योग्यता में गलत जानकारी नहीं भर सकते हैं। दरअसल, अभ्यर्थी को आवेदन पत्र भरते समय शैक्षिक योग्यता, नाम, जनपद और तहसील कॉलम पर क्लिक ऑप्शन का चयन करना होगा। लेकिन अगर अभ्यर्थी ने गलत चलन कर दिया तो आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ेगी। इसके अलावा चयन आयोग ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए प्रदेश के करीब पांच हजार सीएससी सेंटरों को भी ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए अधिकृत किया है। इससे प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों के युवाओं को भी आवेदन पत्र भरने में आसानी होगी। सीएससी सेंटर से आवेदन पत्र भरने के साथ ही ऑनलाइन फीस भी जमा करने की सुविधा मिलेगी।