उत्तरकाशी : उत्तरकाशी के आराकोट से एक दुखद खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत का सामान पहुंचाने जा रहा एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है।
ज़रूर पढ़ें :शर्मसार : भाइयों ने लूटी बहन की इज्जत , पिता ने चंद रुपये में किया समझौता
न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से ये बड़ी खबर आ रही है। हेलीकॉप्टर में तीन लोग सवार थे- पायलट, को पायलट और एक एसडीआरएफ़ का जवान था। क्रैश हुआ हैलिकॉप्टर हैरिटेज एविएशन कंपनी का था जिसे राहत और बचाव कार्यों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि बिजली के तारों में उलझकर ये हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है।
Uttarakhand: A helicopter, carrying relief material to flood affected areas, has crashed in Uttarkashi. More details awaited. pic.twitter.com/OOH8Vz8Nef
— ANI (@ANI) August 21, 2019