भारी बारिश के कराण बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग हुआ बाधित, जाम में फंसे कई यात्री

0
भारी बारिश के कराण बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग हुआ बाधित, जाम में फंसे कई यात्री

चमोली: उत्तराखंड में मौसम ने अब करवट बदल ली है मौसम के करवट बदलने से कई इलाकों में भारी बारिश भी हो रही है। भारी बारिश की वजह से जहां मेैदानी क्षेत्रों के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल रही है तो वहीं इसी के साथ पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों के लिए यह बारिश अब मुसीबत भी बनती जा रही है। मंगलवार को हुई भारी बारिश के कारण बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह लगभग साढ़े 9 बजे तोताघाटी और कौड़ियाला के मध्य चट्टान टूटने से भारी भरकम मलबा सड़क पर आ गिरा। कार्यदायी संस्था लोनिवि राष्ट्रीय राजमार्ग खंड के ढीले काम को देखते हुए कई यात्री लौट गए। मार्ग बंद होने के कारण यात्रियों को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आया उछाल,जानिए आज के नए दाम

सड़क खुलने में समय ज्यादा लगने पर पुलिस ने वाहनों को अलग-अलग रूट से डायवर्ट कर दिया। श्रीनगर की ओर आ रहे राज्य मंत्री डा. धन सिंह रावत भी जाम में फंसे रहे। कड़ी मशक्कत के बाद शाम पौने छह बजे हाईवे खुल सका।सोमवार रात्रि क्षेत्र में हुई तेज बारिश सुबह जाकर थमी। लगातार हुई बारिश के कारण लगभग साढ़े नौ बजे तोताघाटी और कौड़ियाला के बीच बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबा आ गया। लोनिवि ने यहां एक मशीन मलबा हटाने के लिए लगायी, लेकिन उसमें तकनीकी खराबी आ गयी।