बद्रीनाथ धाम में फिर लौटी रौनक, पहले ही दिन 10 हजार श्रद्धालुओं ने किए बद्री विशाल के दर्शन

0
बद्रीनाथ धाम में फिर लौटी रौनक, पहले ही दिन 10 हजार श्रद्धालुओं ने किए बद्री विशाल के दर्शन

बद्रीनाथ: विश्व प्रसिद्ध भगवान श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट पूरे विधि विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। इस अवसर पर मंदिर को फूलों से सजाया गया। कपाट खुलने के पहले ही दिन 10 हजार के करीब श्रद्धालुओं ने भगवान बद्री विशाल के दर्शन किए। जिसके बाद श्रद्धालुओं ने अखंड ज्योति के दर्शन कर घृत कंबल का प्रसाद ग्रहण किया। श्री बदरीनाथ धाम में देर रात से ही श्रद्धालुओं की लाइन लगनी शुरू हो गई थी। मंदिर समिति के कर्मचारियों व पुलिस की देखरेख में श्रद्धालुओं की लाइन लगाई गई।

यह भी पढ़ें: शुभ मुहूर्त पर खुले बाबा केदार के धाम, भक्तों के जयकारों से गूंज उठी केदार नगरी

उद्धव व कुबेर जी की मूर्ति को गर्भगृह में रखने से पहले मां लक्ष्मी को गर्भगृह से बाहर लाकर लक्ष्मी मंदिर में विराजित किया गया। जिसके बाद तड़के 3.35 बजे मुख्य पुजारी रावत ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी के निर्देशन में द्वारा पूजन का कार्यक्रम शुरू हुआ। द्वार पूजन के बाद 3:45 बजे गाड़ू घड़े को मंदिर के अंदर ले जाया गया। जिसके बाद सुबह 4.15 मिनट पर श्रद्धालुओं के जयकारों के बीच बद्री विशाल के कपाट खोले गए।