देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट बदल सकता है। मौसम के करवट बदलने से प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की सी बारिश हो सकती है। जिससे लोगों को पिछले कई दिनों से हो रही उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। वही चारों धामों में भी मौसम सुहान हो गया है, हल्की सी बर्फबारी और बारिश के बीच श्रद्धालुओं के चेहरे खिल उठे हैं।
यह भी पढ़ें: चुनाव नतीजे आते ही यूपी मे होगी बंपर भर्तियां, पढ़िए पूरी खबर
वहीं मौसम विभाग के अनुसार 22 मई तक प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के आसार है। सोमवार को उत्तराखंड में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन मंगलवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश हो सकती है। उन्होंने बताया कि मौसम का यह मिजाज बुधवार को भी बना रहेगा। वही रविवार को प्रदेश के कई हिस्सों में धूप खिली रही और लोगों को उमस भरी गर्मी का एहसास भी हुआ।