हरिद्वार: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कांवड़ियों ने हरिद्वार से हरियाणा की ओर जा रही बस पर तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशकत के बाद पूरे मामले को शांत कराया। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से बस को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं पुलिस कांवड़ियों को समझा-बुझाकर उनका गुस्सा शांत करते हुए कांवड़ियों को अपने गंतव्य की ओर रवाना किया।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सड़क हादसे में मृतकों एवं घायलों के प्रति व्यक्त की गहरी संवेदना
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह करीब 6 बजे हरियाणा डिपो की एक बस हरिद्वार से पानीपत की ओर जा रही थी। जब वह मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक होटल के पास पहुंची तो उसकी साइड एक सड़क से जा रहे कावड़िया को चोट लग गई। इससे कावड़िये गुस्से में आ गए। उन्होंने बस में लाठी-डंडों से वार कर तोड़फोड़ की।