मरीज की मौत पर महंत इंद्रेश अस्पताल में हुआ हंगामा, नर्सों पर लगाए आरोप

0
मरीज की मौत पर महंत इंद्रेश अस्पताल में हुआ हंगामा, नर्सों पर लगाए आरोप

देहरादून: देहरादून के श्रीमहंत इंद्रेश अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गई जब मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया है। जिससे कुछ समय के लिए अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया है। अस्तपाल में जली हुई अवस्था में एक मरीज आया था, जिसके बाद इलाज के दौरान ही मरीज की मौत हो गई। जिससे परीजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। जानकारी के मुताबिक देहरादून के करनपुर निवासी परमवीर सिंह पार्टी करते हुए जल गया था। 60 प्रतिशत जली हुई हालात में उसे पहले कोरोनेशन और फिर बाद में इंद्रेश अस्पताल लाया गया था।

यह भी पढ़ें: राजनाथ सिंह के दौरे पर भी पाकिस्तान ने दिखाई नापाक हरकत, तोड़ा संघर्ष विराम, नागरिक की मौत

जहां शुक्रवार रात को परमवीर की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि आईसीयू में नर्सों ने ध्यान नहीं दिया। इस बीच परमवीर ने खुद ही ऑक्सीजन हटा ली। जिसकी वजह से उसकी मृत्यु हो गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए आई , लेकिन अस्पताल प्रबंधन बिना पोस्टमार्टम परमवीर का शव को देने से इनकार कर रहा है। वहीं परिजन पोस्टमार्टम न कराने की मांग पर अड़े हुए हैं। परिजनों की तरफ से एक व्यक्ति जिलाधिकारी के पास अनुमति लेने गया है।