कोसी नदी के पुनर्जनन के लिए ‘वॉक फॉर कोसी’ का आयोजन

0

अल्मोड़ा : कोसी के पुनर्जनन के लिए ‘वॉक फॉर कोसी’ का आयोजन किया गया।  नंदादेवी मंदिर परिसर से शुरु हुए इस अभियान में युवाओं सहित स्कूली बच्चो ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान कोसी नदी को बचाने के लिए सभी से अभियान से जुड़ने की अपील की ।

‘वॉक फॉर कोसी’ अभियान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा जिले की जीवनदायिनी कोसी नदी के पुनर्जनन के लिए सभी को मिलकर बेहतर प्रयास करने होंगे, जिससे नदी को सूखने से बचाया जा सके। उन्होंने ग्रामीणों से गांव के धारे-नौलों की सफाई नियमित तौर पर करने की बात कही। उन्होंने कहा की कोसी नदी के उद्गम स्थल पर 16 जुलाई को हरेला पर्व पर मुख्यमंत्री पौधारोपण करेंगे। एसएसजे परिसर में भूगोल विभाग के अध्यक्ष प्रो. जीएस रावत ने कहा कि कोसी पुनर्जनन के लिए कैचमेंट एरिया को 14 रिचार्ज जोन में बांटा गया है, जहां पौधरोपण सहित अन्य क्रियाकलाप होंगे। वॉक फॉर कोसी में स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, स्काउट गाइड व शिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम में निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, आनंद सिंह बगड़वाल, केवल सती, प्रताप सिंह, डॉ. अरुण पंत, विनीत बिष्ट, कैलाश गुरुरानी, रवि रौतेला, युसूफ तिवारी, तुषार कांत साह, गिरीश शर्मा, सीडीओ मयूर दीक्षित, एडीएम कैलाश टोलिया, एसडीएम विवेक राय, एएसडीएम मनीष बिष्ट, डीडीओ मोहम्मद असलम, जगमोहन सोनी, एचबी चंद आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY