अल्मोड़ा पुलिस ने पार्क से युवक-युवतियों को पकड़ा

0

अल्मोड़ा। अल्मोडा कलैक्ट्रेट के निकट सुमित्रा नंदन पंत पार्क में इब्रीज कम्पनी के ऑन लाइन एजुकेशन प्रोडेक्ट को बेचने और कम्पनी को प्रमोट करते हुए पहाड़ के छात्र-छात्राओं से पैसा वसूलने के आरोप में अल्मोड़ा पुलिस ने 10 युवक-युवतियों को पकड़ा। पुलिस ने इन युवक-युवतियों को थाने ले जाकर चार घंटे तक पूछताछ की। पुलिस ने इन युवक-युवतियों को उनके कार्यो की जांच पूरी होने तक कम्पनी को प्रमोट करते हुए पैसा न वसूलने की चेतावनी दी है और दस्तावेज गलत पाये जाने पर इनके खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।
पुलिस के अनुसार पं सुमित्रा नंदन पंत पार्क में कुछ लोगों के किसी कम्पनी को प्रमोट करते हुए पैसा एकत्र करने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पार्क में पाया गया कि कुछ युवक-युवतियां जो ऑन लाइन इब्रीज कम्पनी से जुड़े है वह कम्पनी के परिचारक के रुप में कार्य करते हुए कम्पनी को प्रमोट कर लोगों से पैसा एकत्र करने का कार्य कर रहे है। जिस पर पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए थाना लेकर आई। जहां पर कम्पनी की सत्यता की जांच करने का प्रयास किया गया लेकिन इन युवक-युवतियों से पूछताछ पर पुलिस को कम्पनी के प्रमाणिकता के कोई भी पुख्ता प्रमाण नहीं मिले। आरोप है कि यह युवक-युवतियां ईब्रीज कम्पनी के आन लाईन कम्प्यूटर कोर्स सहित अन्य प्रोडेक्ट को बेचकर लोगों से प्रति व्यक्ति लगभग 16 हजार रुपया वसूलने का कार्य कर रहे थे। एसआई नीरज भाकुनी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में युवक युवतियों ने अपने को कम्पनी का सदस्य बताया है। मल्टीनेशनल मार्केटिंग की तर्ज पर इस कम्पनी का कार्य करना बताया जा रहा है इस कम्पनी के दस्तावेज इनके अधिकारियों से मांगे जा रहे है दस्तावेजों के आने के बाद कम्पनी के कार्यो का सही पता लगेगा। उन्होंने बताया कि कम्पनी के कार्यो के सत्यापन सहित आरोपी युवक-युवतियों की कम्पनी में नियुक्ती की भी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद अगर अवैध रुप से पैसा वसूलने का कार्य करना सही पाया गया तो उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर दिया जायेगा। यह सभी युवक-युवतियां विभिन्न जनपदों से अल्मोड़ा में पढ़ाई करने के लिए आये है और सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा के छात्र है। इन सभी को पुलिस ने कम्पनी के दस्तावेजों सहित पूरे मामले की जांच होने तक कम्पनी के हक में कोई भी कार्य न करने की चेतावनी दी है।

LEAVE A REPLY