प्रदेश के सात जिलों में अगले दो दिन भारी बारिश का अलर्ट, दो जिलों में स्कूल बंद

0
प्रदेश के सात जिलों में अगले दो दिन भारी बारिश का अलर्ट, दो जिलों में स्कूल बंद

देहरादून: मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिन प्रदेश के कई इलाकों में भारी से भारी बारिश हो सकती है। भारी बारिश की आशंका को देखते हुए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार, चार और पांच अगस्त को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, नैनीताल, पौड़ी और देहरादून में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसी के साथ नदी किनारे बसे लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़ें: 5 अगस्त राशिफल: जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन…

इसके तहत सोमवार सुबह से ही प्रदेशभर के इन जिलों में बादल छाए रहेंगे। अन्य इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सोमवार को उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में प्राइमरी से लेकर इंटरमीडिएट तक के सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।