आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, चालक की मौके पर मौत, पांच घायल

0
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, चालक की मौके पर मौत, पांच घायल
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, चालक की मौके पर मौत, पांच घायल

आगरा: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक कार अनिंयत्रित हो गई। इस हादसे में चालक की मौके पर ही हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जाता है कि कार सवार सभी लोग दिल्ली से लौट रहे थे।

यह भी पढ़ें: वित्त मंत्री प्रकाश पंत के बाद भाजपा के एक और वरिष्ठ नेता का हुआ निधन, प्रदेश में शोक की लहर

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा फिरोजाबाद के थाना नसीरपुर क्षेत्र में हुआ। मृतक की पहचान ओमकार के रूप में हुई। वहीं राजकुमार (22) पुत्र रघुवर पाल, रामजीत (20) पुत्र रामपाल, जगदीश (25) पुत्र रामदेव पाल, सुरेश पुत्र धर्म दास व राजू घायल हैं। सभी बहराइच के रहने वाले हैं।