देहरादून: प्रदेश में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। लोकसभा चुनाव के नजीजे आने के बाद प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरी हासिल करने का बड़ा मौका मिलेगा। अब जल्द ही उत्तराखंड सरकार सभी विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती कराएगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 27 मई तक सभी विभागों को सृजित पदों के सापेक्ष रिक्त पड़े पदों का डाटा तैयार करने की समय सीमा तय कर दी है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कार्मिक विभाग को जारी हुए पत्र में स्पष्ट निर्देश हैं कि रिक्त पदों पर व्यापक भर्ती अभियान चलाया जाना है। इसके साथ ही विभागों को कर्मचारियों की रुकी पदोन्नति प्रक्रिया जल्द पूरा करने के लिए भी निर्देशित किया गया है।
यह भी पढ़ें: नैनीताल में बदला मौसम का मिजाज, बारिश और ओलावृष्टि से खिल उठे सैलानियों के चेहरे
लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के साथ ही विभागों के रिक्त पद भरने की कवायद शुरू हो जाएगी। आचार संहिता के दौरान भर्तियों को विज्ञापन जारी नहीं हो सकता, इसके चलते मुख्यमंत्री ने इस दौरान सभी विभागों, उपक्रमों एवं कार्यालयों से रिक्त पदों का ब्योरा मांगा है। 27 मई तक हर विभाग पदवार सूची कार्मिक विभाग को उपलब्ध करवा देंगे। इसके बाद तिथि तय कर मुख्यमंत्री चरणबद्ध भर्ती अभियान चलाने से संबंधित दिशानिर्देश दे सकते हैं। हजारों की संख्या में प्रदेश में सरकारी पद रिक्त हैं