उत्तराखंड में कोरोना के 278 नए मामले,10मरीजों की मौत ,संख्या हुई 8901

0
उत्तराखंड में कोरोना की जांच में जब से तेजी आई है तब से कोरोना संक्रमितों का आकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। आज भी प्रदेश में कोरोना के 278 नए केस आये जबकि112 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है, नए मामलों के आने के बाद प्रदेश में कोरोना का आकड़ा 8901 तक पहुँच गया है। इसके साथ ही 5731 लोग स्वास्थ्य हो चुके है।
प्रदेश में 1 दिन में 10 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। इसमें 03 मरीजों की मौत दून अस्पताल में और 03 मरीजों की मौत एम्‍स ऋषिकेश में हुई। जिसमे   सुद्धोवाला निवासी 56 वर्षीय महिला, गोवर्द्धनपुर लक्सर निवासी 62 वर्षीय महिला और भूपतवाला हरिद्वार निवासी 73 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। इसके साथ ही 63 वर्षीय महिला की दून अस्पताल में मौत हुई। वहीं एम्स में कस्बा नहटौर थाना नहटौर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी 80 वर्षीय महिला, ज्वालापुर हरिद्वार निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग, कनखल हरिद्वार निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग और 25 वर्षीय युवक मूल रूप से पश्चिम चंपारण बिहार की मौत हो गई है। इसके अलावा तीन मरीजों की मौत सुशीला तिवारी अस्पताल में हुई है।

LEAVE A REPLY