पहले दिन 140 श्रदालुओं ने किये बदरी-केदार के दर्शन

0

देशवासियों के लिए चार धाम यात्रा खोलने के बाद करीब 140 श्रद्धालुओं ने बद्रीनाथ केदारनाथ के दर्शन किए चार धाम देवस्थान बोर्ड की वेबसाइट पर पहले दिन 422 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया

जिसमें बद्रीनाथ के लिए 154 केदारनाथ के लिए 165 गंगोत्री के लिए 55 और यमुनोत्री धाम के लिए 58 लोगों ने ईपास से  बुक कराया इसके साथ ही बद्रीनाथ केदारनाथ में थर्मल स्क्रीनिंग सैनिटाइजेशन और मास की व्यवस्था भी की गई है।

सभी मंदिरों में मूर्ति को छूना प्रसाद बांटने पर रोक है घंटियों को कपड़ो से ढका गया है और दोनों धामों में स्टाफ की तैनाती कर दी गई है।

इसके साथ ही लोगों को ठहरने के लिए बद्रीनाथ और केदारनाथ के बीच गुप्तकाशी व सोनप्रयाग में पड़ने वाले विश्रामगृहों को खोल दिया गया है

LEAVE A REPLY