इस दिन जारी होंगे उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परिणाम

0
इस दिन जारी होंगे उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परिणाम

रामनगर: उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का छात्र-छात्रा बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे। तो सभी छात्र-छात्रओं को सूचित किया जाता है कि आगामी 30 मई को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट सुबह 10:30 बजे जारी होगा। शिक्षा परिषद की सचिव नीता तिवारी ने इसकी घोषणा की है। बता दें कि ढाई लाख से अधिक परीक्षार्थियों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है।

यह भी पढ़ें: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे दर्दनाक हादसा, ट्रक और बस की भिड़ंत में एक की मौत 30 यात्री घायल

इस साल हाईस्कूल में 149950 और इंटरमीडिएट में 124866 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। पिछले वर्ष 10वीं में 74.57 प्रतिशत और 12वीं में 78.9 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। 12वीं में लड़कियों ने बाजी मारी थी। लड़कियों का पास प्रतिशत 82.83 फीसदी रहा था जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 75.3 प्रतिशत रहा था। 10वीं में पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत 68.96 और छात्राओं का प्रतिशत 80 रहा था। 12वीं में 98.40 प्रतिशत अंकों के साथ दिव्यांशी राज ने और 10वीं में 98.40 प्रतिशत अंकों के साथ काजल प्रजापति ने टॉप किया था।