देहरादून से आया 1 और कोरोना पॉजिटिव केस,संख्या हुई 93

0

देहरादून वसन्त विहार 60 वर्षीय निवासी महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। ये पति पत्नी हालहि में महाराष्ट मुंबई से लौटे थे । पत्नी में संक्रमण की पुष्टि हुई है ।15 मई को थानां वसन्त विहार पहुंचकर बेटे ने यह सूचना दी। वैसे ये लोग उत्तरकाशी के रहने वाले है । इसके बाद उत्तराखंड में  कोरोना संक्रमण की संख्या 93 हो गई है। वहीं देहरादून में कोरोना पॉज़िटिव केस की संख्या 46 तक पहुंच गई है। जिनमें से 30 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं अभी भी देहरादून में कोरोना एक्टिव केस 16 है।

तो वही कल यानी रविवार को कोरोना कोरोना का एक मामला सामने आया था। जितने भी कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की पुष्टि हुई है वह सारे लोग अलग-अलग राज्यों से आने वाले हैं।

 

LEAVE A REPLY