देहरादून में कोतवाली पटेलनगर में धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में ठगों ने खुद को आइसीआइसीआइ बैंक का अधिकारी बताकर एक रिटायर्ड कर्नल के खाते से एक लाख 92 हजार रुपये उड़ा लिए। तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पटेलनगर कोतवाली प्रभारी सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि वीरेंद्र पाल सिंह चैहान निवासी दून एनक्लेव माजरा ने लिखित तहरीर दी। वह सेना से रिटायर्ड कर्नल हैं।
वीरेंद्र पाल सिंह चैहान बताया कि उनका आइसीआइसीआइ बैंक में खाता है और उनके एटीएम कार्ड में कुछ दिक्कत आ रही थी। जिसकी जानकारी उन्होंने मेल से बैंक को दी थी। बताया कि इसी दौरान मेल पर खुद को आइसीआइसीआइ बैंक का अधिकारी बताकर एक व्यक्ति ने उनके खाते और एटीएम कार्ड की पूरी जानकारी हासिल कर ली।
पेटीएम के माध्यम से उनके खाते से रुपये किए ट्रांसफर
इसके बाद उनके खाते से एक लाख 92 हजार रुपये निकाले जाने का मैसेज आया। इसे देखकर वह दंग रह गए। बैंक जाकर पता किया तो बताया गया कि पेटीएम के माध्यम से उनके खाते से रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। तहरीर के बाद अज्ञात के खिलाफ आइटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।