श्री गुरुरामराय लक्ष्मण संस्कृत महाविद्यालय देहरादून में संस्कृत सप्ताह समारोह का शुभारंभ…

0

कार्यालय:-श्री गुरुरामराय लक्ष्मण संस्कृत महाविद्यालय देहरादून

 संस्कृत सप्ताह समारोह का शुभारंभ

आजदिनांक 12/08/2019 को श्री गुरुरामराय लक्ष्मण संस्कृत महाविद्यालय देहरादून में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्कृत सप्ताह समारोह का सरस्वती वंदना के साथ विधिवत शुभारंभ हुआ, विदित होकि पूरे देश में श्रावणी पूर्णिमा को संस्कृत दिवस मनाया जाता है उसी उपलक्ष में सभी शिक्षण संस्थाओं में संस्कृत प्रचार प्रसार के लिए एक सप्ताह में अलग अलग कार्यक्रम अयोजित किये जातें हैं इसी क्रम में आज महाविद्यालय सभागार में अनेक छात्रछात्राओं ने विभिन्न छंदों में श्लोकवाचन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ रामभूषण बिजल्वाण ने संस्कृत भाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्राचीन गुरुकुल परंपरा में शिक्षण सत्र का प्रारम्भ श्रावणी पूर्णिमायानि रक्षाबंधन के दिन उपनयन संस्कार करने के बाद होता था वही परम्परा को आज भी सभी गुरुकुलों में देखने को मिलती है। डॉबिजल्वाण ने आगे कहा कि संस्कृत दुनियां की सर्वोत्तम और पूर्णरूप से वैज्ञानिक भाषा है,, संस्कृत ही एक ऐसी भाषा है जो हम उच्चारण करते है वही हम लिखते भी हैं,, इस भाषा की महत्ता को देखते हुए आज फिर समय की मांग है कि संस्कृत के उत्थान के लिए सभी को एक मंच पर आना होगा क्योंकि संस्कृत भारत और भारतीयों की आत्मा है इसलिए संस्कृत शिक्षा के उत्थान के लिए हम सब को हर संभव प्रयास करने होंगे। इस अवसर पर डॉ शैलेन्द्र प्रसाद डंगवाल आचार्य मनोज शर्मा ने भी संस्कृत भाषा के विकास के लिए अपने अपने विचार रखें।

धन्यवाद!