जब 12वीं की टॉपर बनी एक दिन की DCP, कुछ ऐसे निभायी अपनी जिम्मेदारी

0
जब 12वीं की टॉपर बनी एक दिन की DCP, कुछ ऐसे निभायी अपनी जिम्मेदारी

कोलकता: जहां एक ओर रिज़ल्ट के आते ही 10वीं ओर 12वीं के छात्रो की हार्ट बीट तेज हो जाती है और कुछ सिर्फ पासिंग नम्बरों से ही खुश हो जाते है, तो कुछ स्टूडेंटस एसे भी होते हे जो कुछ कम नम्बर पाने के वजह से अपनी जिन्दगी ही खत्म कर लेते हैं। खैर हम इन काले पन्नो को नहीं पलटना चाहते। यहां हम एक एसी स्टूडेंट की बात करेंगे। जिसने कुछ एसा पाया है जिसे हम सिर्फ कल्पना ही कह सकते है। पर ऐसा नहीं है,कल्पना को सच्चाई में बदला है कोलकाता की रहने वाली ऋचा सिंह ने, जी ऋचा सिंह ने ISC बोर्ड की 12वीं में 99.25% अंक हासिल किए हैं।

यह भी पढ़ें: मातम में बदली शादी की खुशियां, कार हादसे में दूल्हे के पिता की मौके पर मौत, चार घायल

जो नेशनल लेवल पर चौथा और सिटी में पहला स्थान है। खैर इसमें भी कोई खास बात नहीं है। क्योंकि नेशनल लेवल पर पहला स्थान भी किसी होनहार का ही होगा। लेकिन खास बात है एक दिन के लिए डी.सी.पी बनना। यानी की Deputy Commissioner of पुलिस जी ऋ़चा को कोलकाता पुलिस ने शहर को नाम रोशन करने के लिए एक दिन का डी.सी.पी घोषित किया। जिसे ऋ़चा ने 8मई को सुबह के 6बजे से 12बजे तक निभया।और तो और अपने पुलिस अफसर पिता को घर जल्दी आने का आर्डर भी दिया। जिसे अफसर पिता ने माना भी। इसे कहते है कल्पना को सच में जीना ओर महसूस करना