Chhattisgarh CM Oath : छत्तीसगढ़ के आदिवासी नेता विष्णुदेव साय 13 दिसंबर यानी आज नए मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। आदिवासी समाज के दिग्गज नेता विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के चौथे मुख्यमंत्री बने हैं। पहले दो बजे होने वाला शपथ ग्रहण समारोह अब चार बजे हुआ।
Parliament Attack 2001: पीएम मोदी ने संसद हमले में शहीद हुए सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
विजय शर्मा बने दूसरे डिप्टी सीएम
विजय शर्मा ने डिप्टी सीएम की शपथ ली। कवर्धा विधायक विजय शर्मा को डिप्टी सीएम बनाए जाने के बाद नगर में फटाखे फूट रहे है। दिवाली जैसा माहौल बन गया है। विजय शर्मा ने हाल में हुए चुनाव में कांग्रेस के कद्दावर मंत्री मोहम्मद अकबर को 40 हजार वोटों से हराया था।
अरुण साव बने डिप्टी सीएम
अरुण साव ने डिप्टी सीएम की शपथ ली है। अरुण साव साल 2019 में पहली बार लोकसभा चुनाव जीत कर सांसद बने थे। वहीं, इस बार लोरमी विधानसभा से टिकट गया टिकट दिया गया था, जहां साव ने जीत हासिल की।
विष्णुदेव साय ने ली शपथ
विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंद ने उन्हें शपथ दिलाई।
डिप्टी सीएम के लिए अरुण साव सबसे आगे
डिप्टी सीएम के लिए अरुण साव सबसे आगे चल रहा है। वर्तमान में वे अभी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। साल भर पहले ही इनको यह जिम्मेदारी दी गई थी। विधानसभा चुनाव में अरुण साव ने लोरमी सीट से जीत दर्ज की है।
अमित शाह और योगी आदित्यनाथ मंच पर पहुंचे
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंच पर पहुंचे।
थोड़ी देर में रायपुर पहुंचने वाले हैं पीएम मोदी
शपथ ग्रहण समारोह के लिए पीएम नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में राजधानी रायपुर पहुंचने वाले हैं। इस समारोह में शामिल होने के लिए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और कई राज्यों के मुख्यमंत्री समेत बीजेपी के दिग्गज नेता रायपुर पहुंच गए हैं। फिलहाल नेताओं का इस समारोह में पहुँचने का सिलसिला जारी है।
शपथ ग्रहण समारोह में पहुंच रहे भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पार्टी नेताओं से लेकर कार्यकर्ता और समर्थक पहुंच रहे हैं।