चीन-पाक संयुक्‍त बयान पर विदेश मंत्रालय ने जताई आपत्‍ति

0
galaxymedia-mea_india_pak
galaxymedia-mea_india_pak

नई दिल्‍ली,पाकिस्‍तान-चीन के संयुक्‍त बयान में जम्‍मू कश्‍मीर के जिक्र पर भारत के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को आपत्‍ति जाहिर करते हुए कहा कि जम्‍मू कश्‍मीर भारत का अभिन्‍न अंग है और इसपर किसी अन्‍य देश को बोलने का कोई हक नहीं। बता दें कि भारत की ओर से यह काफी पहले से बोला जा रहा है कि कश्‍मीर हमारा आंतरिक मामला है और इसपर अन्‍य देश कुछ नहीं बोल सकता। चीन के विदेश मंत्री वांग ने पाकिस्‍तान का दौरा किया और इस्‍लामाबाद के प्रति अपना सहयोग जाहिर किया है।

साथ ही विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों देशों को  चीन पाकिस्‍तान इकोनॉमिक कॉरिडोर प्रोजेक्‍ट को लेकर याद दिला दिया कि यह भारत के ही हिस्‍से से गुजर रहा है जो 1947 में पाकिस्‍तान द्वारा हथिया लिया गया था।

विदेश मंत्रालय ने बताया

विदेश मंत्रालय ने बताया, ‘चीन के विदेश मंत्री वांग का हालिया पाकिस्‍तान दौरे के बाद दोनों देशों की ओर से जारी संयुक्‍त बयान जम्‍मू कश्‍मीर का संदर्भ हम खारिज करते हैं।’ पाक अधिकृत कश्‍मीर की यथास्‍थिति में बदलाव को लेकर किसी अन्‍य देश के हस्‍तक्षेप का भारत ने सख्‍ती से विरोध किया है।

उल्‍लेखनीय है कि पाकिस्‍तान आकर चीन के विदेश मंत्री ने  एक बार फिर कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को समर्थन देने की बात की और अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि वह किसी भी ऐसी एकपक्षीय कार्रवाई का विरोध करता है, जो क्षेत्रीय स्थिति को तनावपूर्ण बनाता हो।

LEAVE A REPLY