Womens world cup 2022: भारतीय महिला टीम को न्यूजीलैंड से मिली हार

0
womens world cup 2022:

नई दिल्ली। womens world cup 2022: आइसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय महिला टीम को अपने दूसरे लीग मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम ने इससे पहले पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया था, लेकिन दूसरे ही मैच में कीवी टीम ने उसे पटखनी दे दी। इस मैच में न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 260 रन बनाए थे और भारत को जीत के लिए 261 रन का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में मिताली राज की कप्तानी वाली भारतीय टीम 46.4 ओवर में 198 रन पर आउट हो गई और उसे 62 रन से हार मिली। भारत की तरफ से हरमनप्रीत कौर ने 71 रन की पारी जरूर खेली, लेकिन वो टीम को जीत तक नहीं ले जा सकीं।

Uttarakhand Election Results 2022: पूर्व सीएम हरीश रावत 14 हजार वोटों से हारे

भारत की पारी, हरमनप्रीत कौर ने बनाए 71 रन

भारत को जीत के लिए 261 रन का लक्ष्य मिला था जहां तक ये टीम नहीं पहुंच पाई। भारत की तरफ से याशिका भाटिया ने 28 रन बनाए तो वहीं स्मृति मंधाना 6 रन जबकि दीप्ति शर्मा 5 रन बनाकर आउट हो गईं। कप्तान मिताली राज ने अच्छी कोशिश की, लेकिन वो 31 रन पर अपना विकेट गंवा बैठी तो वहीं हरमनप्रीत कौर ने जमकर संघर्ष किया और 71 रन की पारी खेली। रिचा घोष अपना खाता भी नहीं खोल पाईं तो वहीं पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलने वाली स्नेह राणा व पूजा वस्त्रकार ने 18 रन और 6 रन की पारी खेली। झूलन गोस्वामी ने 15 रन बनाए तो वहीं मेघना सिंह ने 12 रन की नाबाद पारी खेली। राजेश्वरी गायकवाड़ अपना खाता नहीं खोल पाईं।

न्यूजीलैंड की पारी, एमी सैटर्थवेट और अमेलिया के अर्धशतक

न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सूजी बेट्स महज 5 रन बनाकर रन आउट हो गईं। इसके बाद कप्तान सोफी डिवाइन 35 रन बनाकर पूजा का पहला शिकार बनीं। इसके बाद अमेलिया केर ने 50 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन वो राजेश्वरी गायकवाड़ की गेंद पर आउट हो गईं। मैडी ग्रीन को सिर्फ 27 रन के स्कोर पर दीप्ति शर्मा ने पवेलियन भेज दिया तो वहीं एमी सैटर्थवेट ने 75 रन का जबरदस्त योदगान टीम के लिए दिया, लेकिन वो पूजा की गेंद पर मिताली के हाथों कैच आउट हो गईं। फिर केटी मार्टिन ने टीम के लिए 41 रन बनाए और उनकी पारी का अंत झूलन गोस्वामी ने किया। भारत की तरफ से पूजा ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो और झूलन गोस्वामी व दीप्ति शर्मा ने एक-एक शिकार किए।

भारतीय महिला टीम (womens world cup 2022)की प्लेइंग इलेवन

स्मृति मंधाना, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, रिचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़।

न्यूजीलैंड महिला टीम की प्लेइंग इलेवन

सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, अमेलिया केर, एमी सैटर्थवेट, मैडी ग्रीन, फ्रांसिस मैके, केटी मार्टिन (विकेटकीपर), हेले जेन्सेन, ली ताहुहू, जेस केर, हन्ना रोवे।

UP Election Result Analysis: यूपी में बंपर बहुमत की ओर भाजपा

LEAVE A REPLY