टीम इडिया को लगा दूसरा बड़ा झटका, चोटिल होने के कारण ‘गब्बर’ हुए वर्ल्ड कप से बाहर

0
टीम इडिया को लगा दूसरा बड़ा झटका, चोटिल होने के कारण 'गब्बर' हुए वर्ल्ड कप से बाहर
टीम इडिया को लगा दूसरा बड़ा झटका, चोटिल होने के कारण 'गब्बर' हुए वर्ल्ड कप से बाहर

दिल्ली: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। ‘गब्बर’ के नाम से मशहूर टीम इंडिया के स्टार ओपनर शिखर धवन वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। बता दें धवन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में पैट कमिंस की गेंद पर अंगूठे में चोट लगी थी। जिस कारण वो अगले तीन मैचों के लिए टीम से बाहर हो गए थे।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: शहीद अनिल की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, सभी की आंख हुई नम

हालांकि एक्स-रे में फ्रैक्चर नहीं आया था, लेकिन सीटी स्कैन से साफ हो गया था कि धवन को हेयरलाइन फ्रैक्चर है। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को पहले ही धवन के कवर के रूप में इंग्लैंड भेजा जा चुका है। सूत्रों ने बताया, ‘धवन वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। वह वर्ल्ड कप में आगे भाग लेने की पोजीशन में नहीं हैं।’ अब शिखर धवन की जगह ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया है।