मुंबई: क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर है। वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 5 जून को दक्षिण अफ्रीका से होना है। लेकिन मैच शुरू होने के तीन दिन पहले ही भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए हैं।बता दें कि शनिवार को अभ्यास सत्र के दौरान उनके दाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी। कोहली से पहले विजय शंकर और केदार जाधव भी चोटिल थे।
यह भी पढ़ें: दीवाना हो तो ऐसा, सलमान की फिल्म ‘भारत’ के लिए इस फैंस ने बुक कराया पूरा थिएटर
दोनों को फिट घोषित कर दिया गया है, लेकिन पहले मुकाबले में उनके खेलने पर संशय है। वजह यह कि न्यूजीलैंड के खिलाफ शंकर अभ्यास मैच नहीं खेले थे। वहीं, केदार दोनों वार्म-अप मैचों से बाहर रहे। चोट के बाद कोहली काफी देर तक टीम के फिजियो पैट्रिक फारहार्ट के साथ बात की और उनसे ट्रीटमेंट लेते दिखे। फारहार्ट ने पहले तो उनके चोटिल अंगूठे पर स्प्रे किया।
यह भी पढ़ें: पंतनगर एयरपोर्ट से दिल्ली और देहरादून जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब शुरू हुई ये नई सुविधा