तीन दिन के भीतर पीएम मोदी का हिमाचल में दूसरा दौरा, आज सोलन में भरेंगे हुंकार

0
तीन दिन के भीतर पीएम मोदी का हिमाचल में दूसरा दौरा, आज सोलन में भरेंगे हुंकार

सोलन: लोकसभा चुनाव के लिए 6 चरणों में मतदान समाप्त हो गए हैं वहीं चुनावी रेस की यह लड़ाई अब सातवें यानि कि अंतिम चरण में पहुंच गई है। अंतिम चरण में होने वाले चुनाव के लिए मतदान 19 मई को है। जिसके लिए अब सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक जनता को लुभाने के लिए चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं। चुनावी प्रचार-प्रसार की इस कड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल के सोलन दौरे पर हैं। जहां वह सोलन के ठोडो में भाजपा की चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की आने की खबर को सुनते ही प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: गर्मी के मौसम में बाबा केदार ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर, बर्फबारी के चलते यात्रा भी हुई बाधित

बता दें कि पिछले तीन दिन के भीतर प्रधानमंत्री का हिमाचल में यह दूसरा दौरा है।
शुक्रवार को पीएम मोदी ने मंडी में चुनावी रैली को संबोधित किया था। आज वह सोलन में शिमला संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप के पक्ष में जनता से वोट की अपील करने आ रहे हैं। मोदी की इस रैली के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। जनसभा में लोगों को लाने के लिए सोलन, सिरमौर और शिमला के पार्टी नेताओं को अलग-अलग लक्ष्य दिए हैं।