शिमला: हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम सिंह ठाकुर ने प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश से अधिकारियों को सर्तक रहने के निर्देश दिए हैं। बारिश को मद्देनजर रखते हुए सीएम जयराम सिंह ठाकुर ने कहा कि बरसात मेें शिमला-परवाणू और मंडी-कुल्लू फोरलेन किसी भी सूरत में बंद नहीं होना चाहिए। इसके लिए उन्होंने सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश की सभी सड़कों पर यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहनी चाहिए। बरसात के मौसम में कोई भी सड़क मार्ग बाधित नहीं होना चाहिए जिससे कि आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़े।
यह भी पढ़ें: शिमला में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, तीन की मौत, दो घायल
शिमला में पत्रकारों से बातचीत में जयराम ने कहा कि बरसात के मौसम में सड़कों को यातायात के लिए व्यवस्थित रखना चुनौतीपूर्ण है। ऐसे में जहां पर पहाड़ दरकने की आशंका है, वहां मशीनें तैनात रखनी होगी ताकि बंद होने की सूरत में सड़क तत्काल खोली जा सके। सड़क मार्ग बाधित ना होने से यात्रियों को भी किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। गौरमतलब है कि बरसात के मौसम में पहाड़ी क्षेत्रों में पहाड़ दरकने की आशंका ज्यादा बनी रहती है। जिससे घंटों तक सड़क मार्ग बाधित हो जाता है, इस कारण लोगों को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अब जयराम सरकार बारिश के लिए सतर्क हो गई है।