16वीं लोकसभा को भंग करने के आदेश पर राष्ट्रपित ने किए हस्ताक्षर, 3 जून को समाप्त होगा कार्यकाल

0
16वीं लोकसभा को भंग करने के आदेश पर राष्ट्रपित ने किए हस्ताक्षर, 3 जून को समाप्त होगा कार्यकाल

दिल्ली: 16वीं लोकसभा भंग करने के आदेश पर राष्ट्रपित रामनाथ कोविंद ने हस्ताक्षर कर दिए हैं। समस्त केंद्रीय मंत्रिमंडल के सलाह पर राष्ट्रपति ने लोकसभा को भंग करने के आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं। वहीं इसी के साथ मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने 2019 लोकसभा में जीतने वाले उम्मीदवारों की सूचि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौंपी है।

यह भी पढ़ें: प्रचंड जीत के बाद शाहरुख ने पीएम मोदी को ऐसे दी बधाई, वायरल हो गया ट्टीट

आपको बता दें कि पीएम मोदी सहित केंद्रीय मंत्रिपरिषद ने शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया था। राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री सहित मंत्रिपरिषद का इस्तीफा स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री से नई सरकार बनने तक पद पर बने रहने का आग्रह किया था। इससे पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल की पीएम मोदी की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें 16वीं लोकसभा भंग करने की सिफारिश की गई थी। गौरतलब है कि 16वीं लोकसभा का कार्यकाल 3 जून को समाप्त हो रहा है। 17वीं लोकसभा का गठन 3 जून से पहले किया जाना है।