डोनाल्‍ड ट्रंप और जो बाइडेन के बीच कांटे की टक्‍कर

0
डोनाल्‍ड ट्रंप

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने चुनावी नतीजों के लिहाज से बेहद अहम अपने गृह राज्‍य फ्लोरिडा में कांटे की टक्‍कर के बाद अपना कब्‍जा बरकरार रखा है। माना जाता है कि अमेरिका में सत्‍ता का रास्‍ता फ्लोरिडा होकर जाता है। उधर, डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्‍मीदवार जो बाइडेन ने सत्‍तारूढ़ रिपब्लिकन पार्टी को करारा झटका देते हुए लंबे समय बाद एरिजोना पर कब्‍जा कर लिया है। इसके साथ ही एरिजोना के 11 वोट अब बाइडेन को मिल गए हैं जिससे वह राष्‍ट्रपति चुनाव की रेस में बने हुए हैं।

विधानसभा द्वारा आयोजित दो दिवसीय मंडल प्रक्षिक्षण

एरिजोना लंबे समय से रिपब्लिकन पार्टी का गढ़ रहा है और पिछले चुनाव में ट्रंप ने हिलेरी क्लिंटन को मार दी थी। उधर, राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने फ्लोरिडा जैसे महत्‍वपूर्ण राज्‍य पर फिर से कब्‍जा कर लिया है। फ्लोरिडा के चुनाव पर पूरे अमेरिका की नजरें टिकी हुई थीं। इस जीत के साथ ही ट्रंप को 29 इलेक्‍टोरल वोट मिल गए हैं। अमेरिकी चुनाव में फ्लोरिडा को काफी अहम माना जाता है। ट्रंप के दोबारा राष्‍ट्रपति चुने जाने के लिए यह जीत जरूरी थी। अब सभी की नजरें विस्‍कोन्सिन, मिश‍िगन और पेन्‍सल्विनिया पर टिकी हुई हैं। माना जा रहा है कि इन्‍हीं तीन राज्‍यों के नतीजे राष्‍ट्रपति का फैसला करेंगे।

कौन से हैं वो 12 राज्‍य, फिलहाल कौन आगे?

राज्‍य ट्रेंड्स/नतीजे
टेक्‍सस ट्रंप जीते
एरिजोना बाइडेन जीते
फ्लोरिडा ट्रंप जीते
मिशिगन ट्रंप आगे
पेंसिलवेनिया ट्रंप आगे
विसकंसिन ट्रंप आगे
नॉर्थ कैरोलिना ट्रंप आगे
नेवादा बाइडेन आगे
मिनेसोटा बाइडेन जीते
जॉर्जिया ट्रंप आगे
वर्जीनिया बाइडेन जीते
कोलराडो बाइडेन जीते

फ्लोरिडा में जीतने वाला बनता है राष्‍ट्रपति

फ्लोरिडा का इतिहास यह रहा है कि वर्ष 2000 से लेकर अब तक जो उम्‍मीदवार यहां से जीता है, वही अमेरिका का राष्‍ट्रपति बना है। यही नहीं अब हर बार रिपब्लिकन पार्टी फ्लोरिडा का चुनाव जीतने के बाद ही सत्‍ता में आ पाती है। इससे पहले वर्ष 2016 में हिलेरी क्लिंटन मात्र एक प्रतिशत वोट से फ्लोरिडा से चुनाव हार गई थीं। इस राज्‍य में बड़ी संख्‍या में लैटिन अमेरिकी देशों से आए लोग रहते हैं। इस बार चुनाव में ट्रंप ने अच्‍छा प्रदर्शन किया है।

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव की मतगणना में बाइडेन आगे चल रहे हैं लेकिन उनके प्रतिद्वंद्वी एवं रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी कांटे की टक्कर जारी है। वाइट हाउस पहुंचने के लिए किसी को भी कम से कम 270 ‘इलेक्टोरल कॉलेज सीट’ पर जीत दर्ज करनी होगी। पेनसिल्वेनिया अधिकारियों ने बुधवार तड़के उनके नतीजों के स्पष्ट होने में अभी एक और दिन लगने की बात कही थी। पेनिसिल्वेनिया में महत्वपूर्ण 20 ‘इलेक्टोरल कॉलेज सीट’ हैं।

कई प्रमुख ‘बैटलग्राउंड’ राज्यों पर अनुमान घोषित नहीं

कई प्रमुख मीडिया संगठनों ने अभी तक मिशिगन, विस्कॉन्सिन, नोर्थ कैरोलाइना, जॉर्जिया और नवेडा जैसे प्रमुख ‘बैटलग्राउंड’ राज्यों पर अपने अनुमान घोषित नहीं किए हैं। ‘बैटलग्राउंड’ उन राज्यों को कहा जाता है, जहां रुझान स्पष्ट नहीं होता। वहीं बाइडेन ने न्यू जर्सी और न्यूयॉर्क में जीत दर्ज कर ली है। न्यूयॉर्क में बाइडेन को 22 लाख और ट्रंप को 12 लाख मत मिले। ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की खबर के अनुसार पूर्व उप राष्ट्रपति ने कोलोराडो, कनेक्टिकट, डेलावेयर, इलिनोइस, मैसाचुसेट्स, न्यू मैक्सिको, वरमोंट और वर्जीनिया में जीत दर्ज कर ली है।

विस्थापन किये जाने व शहीद स्थल को न तोड़े जाने की मांग को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन

LEAVE A REPLY