ममता बनर्जी से मिलने के मूड में नहीं बंगाल के डॉक्टर, अब बातचीत के लिए रखी ये शर्त

0
ममता बनर्जी से मिलने के मूड में नहीं बंगाल के डॉक्टर, अब बातचीत के लिए रखी ये शर्त
ममता बनर्जी से मिलने के मूड में नहीं बंगाल के डॉक्टर, अब बातचीत के लिए रखी ये शर्त

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों की हड़ताल थमने का नाम हीं नहीं ले रही है, आज पांचवे दिन भी डॉक्टरों की हड़ताल जारी है। दो जूनियर डॉक्टरों से मारपीट के बाद शुरू हुई हड़ताल का असर बंगाल से लेकर समूचे देशभर में देखने को मिल रहा है। जूनियर डॉक्टरों ने बैठक का ऑफर ठुकराते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पहले माफी मांगनी होगी। इस बीच दिल्ली AIIMS के रेजिडेंट डॉक्टर्स हड़ताल खत्म कर अपने काम पर वापस लौट आएं हैं, लेकिन उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को मांगे पूरी करने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।

यह भी पढ़ें: राज्यपाल राम नाईक से मिले अखिलेश यादव, यूपी की बदहाल कानून व्यवस्था को लेकर सौंपा ज्ञापन

बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गतिरोध का समाधान निकालने के लिए
राज्य सचिवालय में डॉक्टरों को बैठक में आमंत्रित किया था। लेकिन सभी डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया और आज पांचवे दिन भी अपनी हड़ताल जारी रखी। हालांकि डॉक्टरों की हड़ताल के कारण मरीजों को भी कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जूनियर डॉक्टरों के संयुक्त फोरम के प्रवक्ता अरिन्दम दत्ता ने कहा, “हम बैठक के लिए मुख्यमंत्री के आमंत्रण पर राज्य सचिवालय नहीं जाएंगे। उन्हें नील रत्न सरकार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल आना होगा और एसएसकेएम अस्पताल में बृहस्पतिवार को अपने दौरे के दौरान की गई टिप्पणियों के लिए बिना शर्त माफी मांगनी होगी।