एक दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचे राजनाथ सिंह, कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को देंगे श्रद्धांजलि

0
एक दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचे राजनाथ सिंह, कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को देंगे श्रद्धांजलि

श्रीनगर: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज जम्मू-कश्मीर में एक दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान श्रीनगर एयरपोर्ट पर सेना और प्रशासन के आला अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। अपने इस दौरे के दौरान वह कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को कारगिल वार मेमोरियल जाकर श्रद्धांजलि देंगे। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद वह
जम्मू कश्मीर के कठुआ और सांबा जिले में जाकर दोनों इलाकों में एक पुल का उद्घाटन करेंगे।

यह भी पढ़ें: 23 जुलाई से 30 जुलाई तक उत्तराखंड के इस जिले में बंद रहेंगे सभी स्कूल, जानिए क्यों

मिली जानकारी के अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कारगिल क्षेत्र में आतंकवादियों और पाकिस्तान के सैनिकों की घुसपैठ के खिलाफ ऑपरेशन विजय की 20वीं वर्षगांठ पर द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे हैं। साथ ही कठुआ जिले में उज्ज (एक किलोमीटर लंबा) और सांबा जिले में बसंतर (617.4 मीटर लंबा) में सीमा सड़क संगठन द्वारा निर्मित दो पुल राष्ट्र को समर्पित करेंगे।