पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक बयान पर राहुल को मिली राहत, अब नहीं होगा देशद्रोह का केस

0
पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक बयान पर राहुल को मिली राहत, अब नहीं होगा देशद्रोह का केस

दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए लड़ाई अब अपने अंतिम चरण तक पहुंच गई है। ऐसे में सभी पार्टी के नेता चुनावी प्रचार में पूरी तरह से जुटे हुए हैं। वही चुनावी माहौल के बीच कई ऐसे नेता भी है जो विवादित बयान देकर शिष्टाचार की सीमा को लांघ रहे हैं। इस होड़ में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी है। बता दें कि राहुल गांधी ने पीएम मोदी के खिलाफ विवादित बयान दिया था। जिसके बाद राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज की गई थी। जिसमें उन्हें दिल्ली पुलिस की तरफ से राहत मिली है।

यह भी पढ़ें: युवाओं के लिए सुनहरा मौका, चुनाव नतीजों के बाद इन विभागों में होगी बंपर भर्तियां

दरअसल, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने पीएम मोदी के खिलाफ एक विवादित बयान दिया था। इस बयान में उन्होंने पीएम मोदी को शहीदों के खून के पीछे छिपने वाले और शहादत की दलाली करने वाला कहा था। जिसके बाद उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस में एक आपराधिक शिकायत दर्ज की गई थी। इस शिकायत में मांग की गई थी कि पुलिस राहुल गांधी के खिलाफ धारा 124A के तहत देशद्रोह का मामला दर्ज करे।

यह भी पढ़ें: नैनीताल में बदला मौसम का मिजाज, बारिश और ओलावृष्टि से खिल उठे सैलानियों के चेहरे

राहुल गाँधी के खिलाप अपराधिक शिकायत पर आज दिल्ली पुलिस ने राउज एवेन्यू अदालत में अपनी एक्शन टेकन रिपोर्ट (एटीआर) दाखिल की। इसमें दिल्ली पुलिस ने कहा है कि शिकायत के कंटेंट के अनुसार कोई अपराध नहीं हुआ है। राहुल गांधी ने पीएम के खिलाफ अपमानजनक बयान दिया है और इसके लिए अगर पीएम खुद मानहानि का मुकदमा दायर करने चाहें तो कर सकते हैं। अदालत ने पुलिस की रिपोर्ट देखने के बाद और पूरा मामला सुनने के बाद इस केस की सुनवाई 22 मई तक टाल दी है।