अनुच्छेद 370 पर पहली बार बोले राहुल गांधी, कहा- केंद्र सरकार के फैसले से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा

0

दिल्ली: सोमवार को केंद्र की मोदी सरकार ने लगभग 70 साल बाद जम्मू-कश्मीर को अनुच्छेद 370 से मुक्ति दिला दी है। मोदी सरकार के इस फैसले से जहां सभी भारतीय खुश नजर आ रहे है, तो वहीं विपक्ष ने केंद्र सरकार को घेरना शुरु कर दिया है। जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन बिल को गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में पेश किया। जिस पर विपक्ष ने हंगामा करना शुरु कर दिया। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटना और केंद्र शासित प्रदेश बनाने के इस फैसले पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुपी तोड़ी है। राहुल गाधी ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो फैसला लिया है, वह संविधान का उल्लंघन है।

यह भी पढ़ें: ऐतिहासिक भूल सुधारी, भारत में कश्मीर का पूर्ण एकीकरण: योगी आदित्यनाथ

बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार के फैसले का पुरजोर विरोध किया है और राज्यसभा में इस प्रस्ताव के खिलाफ वोट किया है। साथ ही राहुल गांधी ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार के इस फैसले से राष्ट्रीय सुरक्षा पर गंभीर परिणाम हो सकते हैं।
उन्होंने कहा कि राष्ट्र उसके लोगों से बनता है ना कि जमीन के टुकड़े से। राहुल गांधी बोले कि चुने हुए प्रतिनिधियों को जेल में डालकर संविधान का उल्लंघन किया है।