दिल्ली: भारत माता मंदिर के संस्थापक निवर्तमान शंकराचार्य स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी जी महाराज का मंगलवार की सुबह देहावसान हो गया। 90 वर्ष की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनकी मौत की खबर सुनते ही पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है। स्वामी स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी के देहावसान के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बाबा रामदेव और स्वीमी अवधेशानंद सहित संत समाज में शोक की लहर है।
यह भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल ने गढ़वा के निकट बस दुर्घटना में मृतकों के प्रति व्यक्त की गहरी संवेदना
स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि जी महाराज के देहावसान के बारे में जानकर अत्यंत दुःख हुआ। उन्होंने अध्यात्म और समाज कल्याण के क्षेत्र में अमूल्य योगदान दिया है। उनके असंख्य श्रद्धालुओं के प्रति मैं शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं — राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 25, 2019
पीएम मोदी ने ट्टीट करते हुए कहा कि परम पूज्य स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि जी महाराज के निधन की खबर से बहुत दुःख हुआ। वे सच्चे पथ-प्रदर्शक, गहन तपस्वी होने के साथ ज्ञान और आध्यात्मिक चेतना के प्रतीक थे। मेरा सौभाग्य है कि मुझे उनका आशीर्वाद मिला। उनका जीवन हमें नि:स्वार्थ भाव से समाज सेवा की प्रेरणा देता है।
परम पूज्य स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि जी महाराज के निधन की खबर से बहुत दुःख हुआ। वे सच्चे पथ-प्रदर्शक, गहन तपस्वी होने के साथ ज्ञान और आध्यात्मिक चेतना के प्रतीक थे। मेरा सौभाग्य है कि मुझे उनका आशीर्वाद मिला। उनका जीवन हमें नि:स्वार्थ भाव से समाज सेवा की प्रेरणा देता है। pic.twitter.com/cSKrtXHPKO
— Narendra Modi (@narendramodi) June 25, 2019