दिल्ली: नए लोकसभा के स्पीकर को लेकर सस्पेंस अब खत्म हो गया है। इंदौर से पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन की कुर्सी अब राजस्थान के कोटा से बीजेपी सांसद ओम बिड़ला लेंगे। ओम बिड़ला ही लोकसभा के नए स्पीकर होंगे। लोकसभा स्पीकर का नया नाम घोषित हो जाने के बाद पीएम मोदी ने एक बार फिर से अपने फैसले से सबको चौंका दिया है। बता दें कि लोकसभा स्पीकर के लिए भाजपा के कई दिग्गजो में मेनका गांधी, राधामोहन सिंह, एस.एस. आहलूवालिया, वीरेंद्र कुमार और रमापति त्रिपाठी के नाम चर्चा में थे लेकिन अंत में पीएम मोदी ने अपने इस फैसले से सबको चौंका दिया है।
यह भी पढ़ें: अनंतनाग में 24 घंटे के अंदर दूसरा एनकाउंटर, एक जवान शहीद, दो आतंकी ढेर
अब लोकसभा स्पीकर की बगडोर कोटा से बीजेपी सांसद ओम बिड़ला के हाथों में है। ओम बिड़ला की पत्नी अमिता बिड़ला ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत गर्व और खुशी का क्षण है। हम उन्हें (ओम बिड़ला को) चुनने के लिए कैबिनेट के बहुत आभारी हैं। लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव आज होना है। लिहाजा लोकसभा स्पीकर के पद को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। बीजेपी से जीतकर आए वरिष्ठ नेताओं के नाम पर मंथन चल रहा था।
Amita Birla, wife of BJP MP Om Birla, who reportedly is the NDA candidate for the post of Lok Sabha Speaker: It is a very proud and a happy moment for us. We are very thankful to the cabinet for choosing him. (In pic 2&3 : BJP MP Om Birla) pic.twitter.com/lPYB2jQEQn
— ANI (@ANI) June 18, 2019
यह भी पढ़ें: गुप्ता बंधुओं का परिवार पहुंचा औली, स्थानीय लोगों ने कुछ ऐसे किया स्वगात