कश्मीर मुद्दे पर कुमार विश्वास ने किया ट्टीट, बोले- भारत मां के माथे की पीर हरने के लिए सरकार का आभार!

0
कश्मीर मुद्दे पर कुमार विश्वास ने किया ट्टीट, बोले- भारत मां के माथे की पीर हरने के लिए सरकार का आभार!

दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार ने एक बार फिर से ऐतिहासिक फैसला लिया है। सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में कश्मीर आरक्षण संशोधन बिल पास किया। जिसके तहत अब धारा 370 में बदलाव किया गया है। जम्मू-कश्मीर से लद्दाख को हटा दिया गया है। इसी के साथ दोनों को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया गया है। दोनों केंद्र शासित प्रदेशों की अपनी अलग विधानसभा होगी। मोदी सरकार के द्वारा किए गए इस ऐतिहासित फैसले की कई प्रतिक्रिया सामने आ रही है।

यह भी पढ़ें: कुछ देर की बारिश से जलमग्न हुई दून की सड़के, बिंदाल नदीं उफान पर, दहशत में आए लोग

मोदी सरकार के इस फैसले की कुछ लोग तारीफे कर रहे है तो कुछ लोग इसकी कड़ी आलोचना भी कर रहे है। मोदी के इस फैसले का स्वागत करते हुए आप के बागी नेता कुमार विश्वास ने ट्टीट करते हुए लिखा कि ‘भारतमाता के माथे की पुरातन पीर हरने के लिए सरकार का आभार ! हर नागरिक से अनुरोध है कि दशकों से लम्बित इस शल्यक्रिया के दौरान देश के साथ रहें ! ये ऐतिहासिक क्षण हैं। “दर्द कहाँ तक पाला जाए, युद्ध कहाँ तक टाला जाए, तू भी है राणा का वंशज, फेंक जहाँ तक भाला जाए”।’

https://twitter.com/DrKumarVishwas/status/1158255403068641280