दिल्ली: छठे चरण यानी 12 मई को पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर मतदान होने है, इसके लिए एक ओर जहां सभी पार्टी के प्रत्याशी चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं तो वही दूसरी ओर इस सीट से भाजपा के प्रत्याशी गौतम गंभीर और आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी के बीच जुबानी जंग अभी भी जारी है। बता दें कि आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी ने गौतम गंभीर पर अपने खिलाफ ‘अश्लील और अपमानजक पर्चे’ बंटवाने का आरोप लगाया है। आतिशी ने यह बात एक प्रेस कॉन्फ्रेस में कही। इस दौरान वह बीजेपी प्रत्याशी पर ओछी राजनीति का आरोप लगाते हुए भावुक हो गई।
यह भी पढ़ें: बद्रीनाथ धाम में फिर लौटी रौनक, पहले ही दिन 10 हजार श्रद्धालुओं ने किए बद्री विशाल के दर्शन
जिसके बाद भाजपा उमीदवार गौतम गंभीर ने आतिशी और अरविंद केजरीवाल को खुद पर लगे आरोप को साबित करने चुनौती दी है। वही देर रात गंभीर ने आतिशी और केजरीवाल के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला भी दर्ज कराया है। दरअसल, गुरुवार को आतिशी ने दावा किया था कि उनके प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के गौतम गंभीर ने निर्वाचन क्षेत्र में ऐसे पर्चे बंटवाए हैं, जो आपत्तिजनक और अपमानजनक हैं। आतिशी ने कहा था, “मेरा गंभीर जी से बस एक यही सवाल है कि अगर वो मेरे जैसी एक सशक्त महिला को हराने के लिए इतना गिर सकते हैं तो सांसद बनने के बाद वो अपने क्षेत्र की महिलाओं को कैसे सुरक्षित करेंगे।”