निर्मला सीतारमण ने बदली बजट की परंपरा, गुलामी की परंपरा से दिलाई मुक्ति

0
निर्मला सीतरमण ने बदली बजट की परंपरा, गुलामी की परंपरा से दिलाई मुक्ति

दिल्ली: दूसरी बार सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार का आज पहला बजट आज पेश होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी सरकार का पहला बजट जनता के सामने पेश करेगा। असल में, बजट अप्रूवल के लिए वरिष्ठ अफसरों और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने पहुंचीं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश को अगले साल के लिए क्या देने वाली हैं,

यह भी पढ़ें: अगले 24 घंटे उत्तराखंड में फिर बरसेगी आसमानी आफत, इन सात जिलों के लिए जारी हुआ हाई अलर्ट

उसके दस्तावेज उन्होंने परंपरागत तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले ब्रीफकेस में नहीं रखे, बल्कि इस बार बजट की पटकथा को मखमली लाल कपड़े से कवर किया गया है। इस तरह मोदी सरकार ने बजट से जुड़ी अंग्रेजों की पुरानी परंपरा को भी खत्म कर दिया है। पुराने वित्त मंत्रियों की बजट पेश करने वाली जितनी भी औपचारिक तस्वीरें जेहन में आती हैं उनमें ब्राउन कलर की अटैची ही दिखती रही है। लेकिन इस बार जब वित्त मंत्री राष्ट्रपति से मिलने के लिए रवाना हुईं तो उनके हाथ में बजट गहरे लाल रंग के मखमली कपड़े में बजट दिखा।