रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में छत्तीसगढ़ प्रदेश राईस मिलर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कैलाश रूंगटा के नेतृत्व में मुलाकात की। उन्होंने कस्टम मिलिंग के कार्य से जुड़े विभिन्न विषयों पर मुख्यमंत्री के साथ विचार-विमर्श किया। प्रतिनिधि मंडल ने अपनी विभिन्न मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा। मुख्यमंत्री ने उनके ज्ञापन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें: नीतू कपूर ने शेयर की ऋषि कपूर की ऐसी तस्वीर, देखकर आपको भी आएगी हंसी