चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा ऐलान, इतने यूनिट तक बिजली पूरी तरह माफ

0
चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा ऐलान, इतने यूनिट तक बिजली पूरी तरह माफ

दिल्ली: केजरीवाल सरकार एक बार फिर से दिल्ली वासियों के लिए नई सौगात लेकर आई है। देशी शराब की किमतों में गिरावट करने के फैसले के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से नई घोषणा की है। जिससे दिल्ली वासियों को एक बड़ी राहत मिल सकती है। दरअसल, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 200 यूनिट तक बिल आने पर पूरा बिल माफ करने की घोषणा की है। लेकिन ये सुविधा सिर्फ उन लोगों के लिए है जो 200 यूनिट तक बिजली खर्च करेंगे, अगर कोई 200 यूनिट से ऊपर खर्च करते है तो उसको पहले की तरह पूरा बिल देना होगा।

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री रावत की आज से विभागों पर रहेगी पैनी नजर, अब इन आधिकारियों पर गिरेगी गाज

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर कोई 200 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करता है तो उसे बिल देने की जरूरत नहीं है। सरकार 200 यूनिट तक के बिल पर सौ फीसदी सब्सिडी देगी। इसी तरह 201 से 400 यूनिट तक के बिल पर सरकार आधी सब्सिडी देगी और 201 से 400 यूनिट तक 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी। दिल्ली सरकार का यह फैसला आज ही से लागू कर दिया गया है