तमिलनाडु: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए 6 चरणों में मतदान समाप्त हो गए हैं वही आखिरी चरण में होने वाले मतदान के लिए सभी पार्टी के नेता चुनावी प्रचार-प्रसार के लिए पूरी तरह जुटे हुए हैं। इसी बीच नेताओं का एक दूसरे पर तंज कसने का दौर भी जारी है। चुनावी सर्गमियों के बीच अभिनेता से राजनेता बने कमल हसन का ऐसा बयान समाने आया है, जिस पर विवाद होने की आशंका है। कमल हसन ने तमिलनाडु के अरावकुरिचि में चुनाव अभियान के दौरान कहा कि स्वतंत्र भारत का पहला आतंकी एक हिंदू ही था, जिसका नाम नाथूराम गोडसे है। यहीं से भारत में आतंक की शुरूआत हुई थीं।
यह भी पढ़ें: तीन दिन के भीतर पीएम मोदी का हिमाचल में दूसरा दौरा, आज सोलन में भरेंगे हुंकार
नाथूराम गोडसे वही है जिन्होने महात्मा गांधी की हत्या की थी। अब कमल हसन के इस विवादित बयान लेकर विपक्ष ने उन पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। हासन ने कहा, “मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा, क्योंकि यह मुस्लिम बहुल इलाका है, बल्कि इसलिए क्योंकि मेरे सामने गांधी की प्रतिमा है।” उन्होंने कहा कि वह उसी हत्या का जवाब ढूंढने आए हैं। बता दें कि कमल हासन ने राजनीति में कदम रखा है और उन्होंने पिछले साल ही मक्कल निधि मैय्यम पार्टी की स्थापना की थी। बता दें कि हासन इससे पहले नवंबर 2017 में भी हिंदू कट्टरवाद पर बयान देकर विवादों में आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें: गर्मी के मौसम में बाबा केदार ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर, बर्फबारी के चलते यात्रा भी हुई बाधित